आईपीएल 2023 में वैसे तो कई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जैसा स्पार्क किसी दूसरे बैट्समैन में नहीं दिख रहा है। यशस्वी ने घरेलू मैचों में जिस तरह का फॉर्म दिखाया था ठीक वैसा ही फॉर्म आईपीएल में भी दिखा रहे हैं और इस सीजन में 500 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। यही नहीं वो इस सीजन में अपने बनाए रन के दम पर बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने और मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यशस्वी बतौर अनकैप्ड प्लेयर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ लीग मैच में नाबाद 98 रन की पारी खेली और ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ईशान किशन ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 575 रन बनाए हैं। वो अब आईपीएल के एक सीजन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड इशान किशन के नाम पर दर्ज था जिन्होंने इस लीग के एक सीजन में 512 रन बनाए थे।
विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर दो जबरदस्त छ्क्के लगाए। केकेआर की तरफ से राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए कप्तान नीतिश राणा खुद आए थे, लेकिन यशस्वी ने उनकी जमकर कुटाई कर दी और एक ओवर में 26 रन कूट डाले। उन्होंने इस दौरान उनकी पहली दो गेंदों पर दो शानदार छक्के लगाए और इस लीग में पारी के पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज भी बने। कोहली ने साल 2019 में वरुण आरोन की गेंद पर ये कमाल किया था।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |