ईरानी कप के मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का बल्ला मध्य प्रदेश की टीम के खिलाफ जमकर चला और उन्होंने अपनी चमत्कारी बल्लेबाजी के दम पर टीम टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया। यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया साथ ही उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाया। इसके बाद वो ईरानी ट्रॉफी की पहली पारी में दोहरा शतक जबकि दूसरी पारी में शतक लगाने वाले भारतीय घरेलू क्रिकेट में इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

यशस्वी जयसवाल ने खेली 213 और फिर 144 रन की पारी

ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में 259 गेंदों पर 3 छक्के और 30 चौकों की मदद से 213 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 157 गेंदों पर 3 छक्के व 16 चौकों की मदद से 144 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में इस टीम ने 246 रन का स्कोर खड़ा किया।

मैच की दूसरी पारी में चौथे दिन मैदान पर आते ही यशस्वी ने बेहतरीन शॉट्स लगाए और ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन के साथ मिलकर 102 रन की साझेदारी की। इस तरह से दोनों पारियों को मिलाकर यशस्वी और अभिमन्यू के टीम के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए। अब इन दोनों बल्लेबाजों ने शिखर धवन और अभिनव मुकुंद के 387 रन का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

यशस्वी ने शिखर धवन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

ईरानी कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम पर दर्ज था जिन्होंने एक मैच मे 300 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन अब यशस्वी जयसवाल ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जयसवाल ने इस मैच की दोनों पारियों में 357 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुंबई की तरफ से वो सरफराज खान के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा है।