IPL 2025: आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला गया। इस मैच में सीएसके को राजस्थान के हाथों 6 विकेट से हार मिली। इस मुकाबले में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली और इसके दम पर ऑरेंज कैप की रेस में वो सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली से आगे हैं।

तीसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार और कोहली

यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले में सीेएसके के खिलाफ 36 रन की तेज पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। यशस्वी ने इस सीजन में खेले 14 मैचों में 559 रन बनाए हैं जबकि सूर्यकुमार ने अब तक 12 मैचों में 510 रन जबकि कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 12 मैचों में 617 रन बनाकर साई सुदर्शन मौजूद हैं जबकि गुजरात के कप्तान शुभमन गिल 12 मैचों में 601 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के नाम है पर्पल कैप

राजस्थान के खिलाफ सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने एक विकेट लिया और अब उनके नाम इस लीग में 13 मैचों में 21 विकेट हो गए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। नूर और प्रसिद्ध दोनों के नाम पर 21-21 विकेट हैं, लेकिन प्रसिद्ध ने नूर के मुकाबले कम मैचों में 21 विकेट लिए हैं ऐसे में पर्पल कैप अभी भी उनके नाम ही है। तीसरे नंबर पर 10 मैचों में 18 विकेट लेकर आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मौजूद हैं।

62वें मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

रैंकप्लेयरमैचइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1साई सुदर्शन121261756.091576820
2शुभमन गिल121260160.1155.75423
3यशस्वी जायसवाल141455943159.716028
4सूर्यकुमार यादव121251063.75170.575126
5विराट कोहली111150563.12143.474418

62वें मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

रैंकप्लेयरमैचओवरबॉलविकेटऔसतरन4 विकेट
1प्रसिद्ध कृष्णा12472822117.573691
2नूर अहमद13462762118.433872
3जोश हेजलवुड1036.52211817.283111
4ट्रेंट बोल्ट1242.12531819.893581
5वरुण चक्रवर्ती12472821719.35329