भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विदर्भ के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिये मुंबई टीम में शामिल किया गया है। मुंबई ने कोलकाता में खेले गए क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से हराया था। सेमीफाइनल 17 फरवरी से खेला जायेगा। जायसवाल और शिवम दुबे को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है जो यात्रा नहीं करेंगे। जायसवाल को प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी लेकिन अंतिम सूची में वह जगह नहीं पा सके।
उन्होंने इस सत्र में एकमात्र रणजी मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था जिसमें वह चार और 26 रन ही बना सके और मुंबई को अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी। टीम का चयन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वरिष्ठ चयन समिति ने किया, जिसमें अध्यक्ष संजय पाटिल, रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल थे।
बाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाकर प्रभावित किया था, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में अपना वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था, लेकिन पहले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 22 गेंदों में सिर्फ 15 रन बना सके थे। उनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 36 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 3712 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम पर 33 मैचों में कुल 1526 रन दर्ज हैं।
मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।
