भारतीय अंडर-19 टीम ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज में जारी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से मात दी है। टीम इंडिया लगातार रिकॉर्ड चौथी बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान यश ढुल ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली और उन्मुक्त चंद की बराबरी भी कर ली है।

आपको बता दें भारत इससे पहले इशान किशन के नेतृत्व में साल 2016, पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में 2018, प्रियम गर्ग के नेतृत्व में 2020 और अब यश ढुल के नेतृत्व में 2022 अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले किसी भी टीम ने ऐसा नहीं किया था। वहीं वर्ल्ड कप में भारत का पिछले 24 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय अभियान भी बरकरार रहा है।

यश ढुल ने की कोहली और चंद की बराबरी

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान शतक जड़ा था। उनके बाद 2012 वर्ल्ड कप में उन्मुक्त चंद ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही फाइनल में शतक जड़ टीम को चैंपियन बनाया था। अब यश ढुल ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में शतक लगाया है। वह इस मामले में विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बराबर पहुंच गए हैं।

Koo App
#YashDhull and #ShaikRasheed’s innings will add a lot to their confidence individually and also in the context of the tournament. #U19CWC2022 #INDvAUS

– Pragyan Ojha (@pragyanojha) 2 Feb 2022

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने की बात करें तो इस मामले में भी यश ढुल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में मंजोत कालरा ने यह कर दिखाया था। उन्मुक्त चंद और विराट कोहली दोनों दिल्ली से थे और दोनों की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। अब देखना होगा कि क्या यश ढुल इस मामले में भी तीसरे खिलाड़ी बन पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ढुल भी दिल्ली के हैं।

सेमीफाइनल मुकाबले का संक्षिप्त विवरण

अगर सेमीफाइनल मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 290 रन बनाए थे। कप्तान यश ढुल ने 110 और शेख रशीद ने 94 रनों की पारी खेली थी। अंत में दिनेश बाना ने 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 290 पहुंचाया था। कंगारू टीम के लिए जैक निस्बेत और विलियम सल्जमान को 2-2 सफलताएं मिलीं।

291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टूर्नामेंट के स्टार रहे टीग वीली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लैचलन शाह के 51 रनों के अलावा कोई भी कुछ नहीं कर पाया। भारत के लिए 10 ओवर में 42 रन देकर विक्की ओस्टवाल ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रवि कुमार, निशांत संधू ने 2-2 और कौशल ताम्बे ने एक विकेट अपने नाम किया।

Koo App
What an incredibly dominating performance by India U-19. Fourth consecutive final. Wow ? And this time…unlike the last few editions, our team has no first-class cricket experience (due to Covid). Let’s get the ? home ?? #U19CWC #INDvAUS

– Aakash Chopra (@cricketaakash) 3 Feb 2022

इस तरह भारत ने लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत का मुकाबला फाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा। खिताबी मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने भी 24 साल के इंतजार के बाद फाइनल में जगह बनाई है। इंग्लैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया था।