वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (World Wrestling Entertainment) के दिग्गज हल्क होगन 69 साल की उम्र में तीसरी बार शादी करने वाले हैं। उन्होंने 44 साल की योगा टीचर स्काई डेली से सगाई की है। हल्क होगन ने डेढ़ साल की डेटिंग के बाद स्काई डेली से सगाई की है। हल्क होगन ने इस सप्ताहांत में शादी के रिसेप्शन में अपनी प्रेमिका स्काई डेली के साथ अपनी सगाई की घोषणा की।

लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा के टाम्पा स्थित एक रेस्त्रां में स्काई डेली के मित्र के रिसेप्शन में हल्क होगन ने बताया कि कैसे दोनों की मुलाकात हुई थी।

हल्क होगन ने स्काई डेली के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, ‘मैंने स्काई को देखा। हम साथ में बैठे। हमने बातें कीं, फिर हमने अकेले-अकेले ही घर जाने का फैसला किया। हालांकि, कार में बैठने के बाद मैं खुद को स्काई को फोन करने से रोक नहीं पाया।’

हल्क होगन ने बताया कि वह स्काई को प्रपोज करते हुए काफी नर्वस थे, लेकिन डेली ने हां कहकर उनकी परेशानी दूर कर दी। हल्क होगन ने कहा, ‘मैंने स्काई के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और वह इतनी ‘पागल’ थी कि उसने हां कह दिया।’

यह खबर तब आई जब हल्क होगन ने अपनी जीवनशैली में किए गए बदलावों के बारे में खुलकर बात की। पूर्व पहलवान ने खुलासा किया कि उसने शराब पूरी तरह से छोड़ दी है और 40 पाउंड वजन कम किया है।

हल्क होगन ने ‘मेन्स हेल्थ’ के लिए ‘जिम एंड फ्रिज’ वीडियो सेशन के दौरान कहा, ‘मैं बिल्कुल भी शराब नहीं पीता। मैं शराब नहीं पीता, टाइलेनोल नहीं लेता। मैं वास्तव में अच्छा पानी पीने के अलावा कुछ नहीं करता हूं। मैं 6 महीने पहले ही पूरी तरह से शराब छोड़ चुका हूं।’

Hulk hogan | Hulk hogan Marriage | Hulk hogan Sky Daily
हल्क होगन ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

हल्क होगन के हैं पिछली 2 शादियों से 3 बच्चे

हल्क होगन की पिछली 2 शादियों से तीन बच्चे हैं। उनका 2009 में लिंडा होगन और 2021 में जेनिफर मैकडैनियल से तलाक हुआ है। लिंडा से उनके 2 बच्चे ब्रुक और निक हैं। ब्रुक की उम्र 35 साल और निक की 32 साल है। लिंडा से तलाक के बाद होगन ने 2010 में जेनिफर से शादी की थी। दोनों की शादी 10 साल तक चली।