पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है। टूर्नामेंट के इस साइकिल में पहली सीरीज खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहले टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जीता था। अब अगले सत्र में टीम के लिए यह शुरुआत काफी विपरीत रही है। वहीं अंक तालिका की बात करें तो पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

पाकिस्तान के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच लाहौर में खेला गया और मेहमान टीम को 93 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में पाकिस्तान के लिए जीत के हीरो रहे नोमान अली जिन्होंने पूरे मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में नोमान ने 6 विकेट लिए थे तो दूसरी पारी में उन्हें चार सफलताएं मिलीं। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है।

टॉप 3 से बाहर हुआ भारत

पाकिस्तान की जीत से मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत को नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस साइकिल में सबसे ज्यादा 7 में से चार मैच जीते हैं लेकिन फिर भी विनिंग प्रतिशत के लिहाज से उसे अब तीसरे से चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान का यह पहला मैच था और जीत के साथ वो 100 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी तीनों मैच जीतकर 36 अंक और 100 प्रतिशत के साथ टॉप पर है।

श्रीलंका की टीम 2 में से एक मैच जीती है और एक ड्रॉ रहा है इस कारण तीसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में इंग्लैंड पांचवें और बांग्लादेश छठे स्थान पर है। जबकि वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम अपना पहला मैच हारकर अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। वेस्टइंडीज की टीम पांच में से सभी मैच हारकर आठवें स्थान पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड की टीम को अभी इस साइकिल में अपना अभियान शुरू करना है।

10 मैचों के बाद थमा साउथ अफ्रीका का विजय रथ

साउथ अफ्रीका की बात करें तो लगातार 10 टेस्ट मैच जीतने के बाद अब वर्ल्ड चैंपियन टीम को रेड बॉल फॉर्मेट में हार मिली है। साउथ अफ्रीका की टीम को आखिरी बार 2023-24 में भारत के खिलाफ हार मिली थी। उसके बाद टीम ने 12 मुकाबले जीते जबकि लगातार 10 टेस्ट मैच टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल समेत जीते थे। अब पाकिस्तान ने उसके विजय रथ को रोक दिया है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में होगा जहां मेहमान टीम वापसी करना चाहेगी।

इस मैच की बात करें तो पहली पारी में पाकिस्तान ने इमाम उल हक, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आघा के अर्धशतकों की बदौलत 378 रन बनाए थे। जवाब में अफ्रीका की टीम टोनी डी जोर्जी के शतक के बावजूद 269 रन ही बना पाई थी। उसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 167 रन पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका को मिला जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 183 रन पर सिमट गई और 93 रनों से मैच गंवा दिया। दूसरी पारी में शाहीन अफरीदी ने भी पाकिस्तान के लिए 4 विकेट झटके।