ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के संस्करण में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का 100 प्रतिशत विनिंग पर्सेंटाइल बरकरार है। जबकि इंग्लैंड को इस जीत से नुकसान उठाते हुए सातवें स्थान पर खिसकना पड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम इस साइकिल में एक मैच खेलकर ही भारत के करीब पहुंच गई है।

क्या है WTC 2025-27 की अंक तालिका का हाल?

ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। वहीं टीम इंडिया इस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र मैच इस संस्करण का खेली है और वह ड्रॉ हुआ था। इसके बाद भी भारत के बाद छठे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड की हालत इस हार के बाद और बुरी हो गई और अंग्रेज टीम सातवें स्थान पर लुढ़क गई।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने एक दूसरे को किया अनफॉलो, शादी कैंसिल होने के बाद टूटा छह साल का रिश्ता

WTC 2025-27 Points Table, WTC Points Table, WTC, World Test Championship
WTC 2025-27 की ताजा अंक तालिका

भारतीय टीम ने इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने 9 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 4 में जीत और 4 में हार मिली है। एक टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंटाइल 50 प्रतिशत से भी कम 48.15 है। पाकिस्तान की टीम भारत से ऊपर चौथे स्थान पर 50 प्रतिशत पर्सेंटाइल के साथ मौजूद है।

IND vs SA 3rd ODI : भारत ने 9 विकेट से जीता विशाखापत्तनम वनडे, सीरीज पर 2-1 से कब्जा; यशस्वी ने जड़ा शतक

इसके अलावा भारत को 2-0 से टेस्ट सीरीज उसी के घर पर हराने वाले और डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है। अफ्रीका ने अभी तक इस संस्करण में चार टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 3 में उसे जीत मिली है और एक में हार। उसका विनिंग पर्सेंटाइल 75 प्रतिशत है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका 66.67 प्रतिशत के साथ है जिसने 2 में एस एक मैच जीता है और एक ड्रॉ हुआ है।