न्यूजीलैंड की बुधवार (7फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका पर 281 रन की प्रचंड जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग (WTC Ranking) में बड़ा बदलाव हुआ। कीवियों की जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर खिसक गया। पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल के चैंपियन टॉप पर पहुंच गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला फाइनल 2025 में होगा।

गली क्रिकेट के नियम

मौजूदा डब्ल्यूटीसी साइकल में न्यूजीलैंड ने केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा कराई और दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज की। इस हार के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई। बांग्लादेश चौथे, पाकिस्तान पांचवें और वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है। इंग्लैंड 8वें और श्रीलंका 9वें नंबर पर है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम पारी की हार से बची

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में रचिन रविंद्र के दोहरा शतक और केन विलियमसन के शतक की मदद से 511 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन टीम 162 रन पर आउट हो गई थी। 349 रन की बढ़त के बाद कीवी टीम ने प्रोटियाज टीम को फॉलो ऑन नहीं दिया। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम पारी की हार से बच गई।

रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द मैच

केन विलियमसन की दूसरी पारी में शतक की मदद से न्यूजीलैंड न 4 विकेट पर 179 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 528 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 247 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 281 रन से जीत मिली। काइल जेमीसन ने 4 और मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए। रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे।