भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। धर्मशाला टेस्ट में भारत जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगा। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि धर्मशाला टेस्ट से पहले ही उनके पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन बनने का मौका है। हालांकि इसके लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया की जीत की दुआ करनी होगी।
भारत को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया की जीत का फायदा
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला रहा है। न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर है। अगर उसे ऑस्ट्रेलिया से वेलिंगटन टेस्ट में हार मिलती हैं तो उसका पीसीटी (पॉइंट पर्सेंटेज) 60 से कम हो जाएगा। ऐसे में वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा और भारत टॉप स्थान पर पहुंच जाएगा। हालांकि अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो उसका पीसीटी 80 के ऊपर होगा। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 50 से कम होगा।
ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया ने वैलिंगटन टेस्ट में अच्छी शुरुआत की थी और वह अब भी पूरी तरह मैच से बाहर नहीं है। उसकी जीत की उम्मीद बनी हुई है। ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 164 रन पर आउट किया। पहली पारी में 204 रन की बढ़त हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लचर प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 111 रन बनाए हैं और इस तरह से वह लक्ष्य से 258 रन पीछे है।
क्या है WTC अंकतालिका की स्थिति
भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पांच विकेट की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली मेजबान टीम ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली है। कड़े मुकाबले में जीत के बाद भारत का अंक प्रतिशत 59.52 से बढ़कर 64.58 हो गया है। भारत ने क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (55 प्रतिशत अंक) और बांग्लादेश (50 प्रतिशत अंक) पर मजबूत बढ़त बना ली है।