टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा दी। इसके साथ ही उसका साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिर अधूरा रह गया। यही नहीं, सीरीज हारने का खामियाजा उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( ICC World Test Championship) 2021-2023 की अंक तालिका में भी भुगतना पड़ा। टीम इंडिया अब डब्ल्यूटीसी (WTC 2021-23) की अंक तालिका में शीर्ष-4 से बाहर हो गई है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी। वहीं, जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद वह खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई थी।

अब केप टाउन में हार झेलने के बाद टीम इंडिया एक स्थान और खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में टीम इंडिया ने अब तक 3 सीरीज खेली हैं। इनमें उसने 9 मैच खेले। इनमें से उसने 4 मैच जीते, जबकि तीन में हार झेलनी पड़ी। दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में एक स्थान नीचे खिसककर 5वें नंबर पर पहुंच गई। (सोर्स- आईसीसी)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर श्रीलंका है। उसने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। वहीं, 4 में से 3 मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। डब्ल्यूटीसी 2019-21 का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की हालत भी खस्ता है। वह भारत से एक स्थान नीचे छठे नंबर पर है। उसने अब तक दो सीरीज में कुल 4 मैच खेले हैं। इनमें से उसने एक जीता है और दो हारे हैं। एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर चौथी बार टेस्ट सीरीज गंवाई है। ऐसा उसके साथ दो बार घरेलू मैदान और दो बार विदेश में हुआ है। घरेलू मैदान और विदेश में दोनों बार उसे एक ही टीमों (विदेश में साउथ अफ्रीका और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड) के खिलाफ इस तरह टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है।

ओवरऑल बात करें तो इससे पहले टीम इंडिया ने 1984/85 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच जीतकर टेस्ट सीरीज गंवाई थी। साल 2006/07 में साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज हार गई थी। साल ????? 2012/13 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर सीरीज हारी थी।