वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में भारतीय टीम दूसरी टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर गुरुवार (2 अक्टूबर) से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम ने इंग्लैंड दौरे पर 2-2 से टेस्ट सीरीज बराबर कराकर इस डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत की। फिलहाल भारतीय टीम 46.67 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया 100 पीसीटी के साथ शीर्ष पर है। श्रीलंका 66.67 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर है। फिलहाल दोनों टीमों के कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने पर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी रहेगी।

भारत 2-0 से जीता तो शीर्ष पर क्यों नहीं आएगा?

अगर शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम दोनों मैच जीत जाती है तो उसे 24 अंक मिलेंगे और उसका पीसीटी 46.67 से बढ़कर 61.90 हो जाएगा। अगर भारत दोनों मैच हार जाता है तो उसका पीसीटी घटकर 33.33 हो जाएगा। अगर दोनों मैच ड्रॉ होते हैं तो भारत का पीसीटी 42.85 होगा और अगर भारत 1-0 से सीरीज जीतता है तो उसका पीसीटी 52.38 होगा। अगर भारत एक मैच हार जाता है और दूसरा ड्रॉ होता है तो उसका पीसीटी 38.09 होगा।

वेस्टइंडीज के पास चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका

अभी वेस्टइंडीज क डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में 0 अंक हैं, लेकिन भारत के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने पर उसका 40 पीसीटी हो जाएगा। टीम भारत को पछाड़कर अंक तालिका में चौथा स्थान भी हासिल कर लेगी। यदि सीरीज 1-1 से बराबर रहती है तो वेस्टइंडीज का 20 पीसीटी होगा। अगर सीरीज 0-0 बराबर रहती है तो उसका 13.33 पीसीटी होगा। यदि वेस्टइंडीज 1-0 से सीरीज जीतता है तो रस्टन चेस की टीम का 26.67 पीसीटी होगा। भारत 1-0 से सीरीज जीतता है तो वेस्टइंडीज के खाते में 6.66 पीसीटी होगा।

डब्ल्यूटीसी अंक तालिका

WTC Points Table, WTC Points Table 2025-27, WTC, World Test Championship Ranking
WTC Points Table 2025-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग 2025-25।