WTC Point Table: श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी न्यूजीलैंड की टीम को पारी और 154 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने अपनी धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की। इससे पहले 2009 में श्रीलंका ने कीवी टीम का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और अब 15 साल के बाद श्रीलंका ने अपने इस ऐतिहासिक सफलता को दोहराया। श्रीलंका की इस जीत के बाद उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

श्रीलंका की स्थिति हुई मजबूत, न्यूजीलैंड 7वें नंबर पर

श्रीलंका की स्थिति अंकतालिका में और मजूबत हो गई है और वो तीसरे नंबर पर है। इस टीम ने 2023-25 साइकल में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में उसे हार मिली है। श्रीलंका की जीत प्रतिशत अब 55.56 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के लगातार दो हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम 7वें नंबर पर है और इस टीम ने अब तक खेले 8 मैचों में 3 में जीत हासिल की है जबकि उसे 5 मैचों में हार मिली है। इस टीम की जीत का प्रतिशत इस वक्त 37.50 है। न्यूजीलैंड को अब 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ खेलना है।

टीम इंडिया नंबर 1 पर मौजूद

श्रीलंका की जीत के बाद भी भारत की स्थिति में कोई फर्क नहीं आया है और टीम इंडिया अभी भी अंकतालिका में पहले स्थान पर है। भारत ने अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है जबकि उसे 2 में हार मिली है तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत की जीत का प्रतिशत 71.67 है जो सबसे ज्याद है। इस अंकतालिका में भारत के ठीक नीचे ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसकी जीत फीसदी 62.50 है। इस टीम ने अब तक खेले 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है जबकि 3 मैच गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस अंकतालिका में चौथे नंबर पर इंग्लैंड है जबकि 5वें स्थान पर बांग्लादेश है जबकि छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका है। पाकिस्तान अभी 8वें तो वेस्टइंडीज 9वें स्थान पर है।

क्रम संख्या123456789
टीमभारतऑस्ट्रेलियाश्रीलंकाइंग्लैंडबांग्लादेशसाउथ अफ्रीकान्यूजीलैंडपाकिस्तानवेस्टइंडीज
मैच खेले101291676879
जीते785832321
हारे234743556
ड्रॉ110101002
डिमेरिट पॉइंट्स21001930080
पॉइंट्स869060813328361620
पर्सेंटाइल71.6762.555.5642.1939.2938.8937.519.0518.52