WTC Point Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा प्वाइंट टेबल में कुछ बदलाव देखने को मिले जब साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद प्रोटियाज इस टेबल में 7वें नंबर पर आ गया। हालांकि इस मैच के रिजल्ट का कोई फर्क भारत समेत अन्य कुछ देशों पर नहीं पड़ा और वो अपने-अपने स्थान पर बने रहे। ताजा अंकतालिका में भारत की स्थिति मजबूत है और वो पहले स्थान पर कायम है।

भारत पहले स्थान पर मौजूद

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की ताजा अंकतालिका में भारत ने अपने पहले स्थान पर मजबूती के साथ पकड़ बनाए रखी है। भारत की की जीत का प्रतिशत अभी 68.52 है जो सबसे ज्यादा है। भारत ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 में जीत मिली है जबकि 2 में हार का सामना इस टीम को करना पड़ा है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम अब अगला टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेलेगी।

इस अंकतालिका में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसकी जीत का प्रतिशत 62.50 है। इस टीम ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकल में अब तक खेले 12 मैचों में से 8 जीते हैं जबकि 3 मैच गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। इस प्वाइंट टेबल में कीवी टीम 50.00 जीत फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका की टीम की जीत का प्रतिशत भी इतना ही है और वो चौथे नंबर पर है।

ताजा अंकतालिका में पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर है और इस टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से 2 जीते हैं और 3 मुकाबले में उसे हार मिली है। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 36.66 है तो वहीं इंग्लैंड की टीम छठे स्थान पर है जिसकी जीत का प्रतिशत 36.54 है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका 26.67 की जीत फीसदी के साथ 7वें नंबर पर है जबकि बांग्लादेश और वेस्टइंटीज 8वें और 9वें स्थान पर हैं।