आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल द्वारा किए गए प्रदर्शन को भारतीय चयनकर्ता नजर अंदाज नहीं कर पाए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल किया गया। यशस्वी जयसवाल को भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गया जो अपनी शादी की वजह से इस मैच के लिए लंदन देर से पहुंचने वाले थे। ऋतुराज के इस फैसले के बाद उनकी जगह यशस्वी को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेलना है। इसके लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच चुके हैं और अब रोहित शर्मा व यश्वस्वी जयसवाल के साथ कुछ और खिलाड़ी रविवार को लंदन के लिए रवाना हो गए। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी रविवार को लंदन के लिए रवाना हुए।
यशस्वी को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल तो कर लिया गया है, लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाए। उन्हें प्लेइंग इलेवन तभी मौका मिल सकता है जब कोई भारतीय ओपनर बल्लेबाज चोटिल हो जाए नहीं तो उन्हें इंतजार ही करना होगा। वैसे यशस्वी के लिए ये बेहतरीन मौका है क्योंकि उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ आईसीसी ने भारत व ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम का ऐलान कर दिया। इन दोनों टीमों ने रविवार को आईसीसी को अपनी अंतिम टीम सौंपी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कोर टीम में 17 की जगह 15 खिलाड़ियों का नाम दिया जबकि स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर कंगारू टीम ने दो खिलाड़ी को टीम में रखा। वहीं भारत की मुख्य टीम में 15 खिलाड़ी हैं जबकि स्टैंडबाई खिलाड़ी के ग्रुप में तीन प्लेयर शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव