WTC Final: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में क्या कमाल की जुझारू पारी खेली। टेम्बा इस मैच में शतक तक तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनकी इस पारी को हमेशा याद किया जाएगा। टेम्बा ने अपनी इंजरी से जूझते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और एडन मार्कराम का भरपूर साथ देते हुए टीम को जीत की राह पर लाने का काम किया।
टेम्बा बावुमा-मार्कराम ने तोड़ा 23 साल पुराना अगरकर-लक्ष्मण का रिकॉर्ड
टेम्बा ने लॉर्ड्स में फाइनल मैच में कंगारू टीम के खिलाफ पहली पारी में 84 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 134 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली। हालांकि दोनों पारियों में उन्होंने अपना विकेट कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर ही गंवाए। लॉर्ड्स में बावुमा ने मार्कराम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 147 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।
बावुमा ने मार्कराम के साथ 147 रन की साझदारी करते हुए भारतीय पेयर अजीत अगरकर और वीवीएस लक्ष्मण के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लॉर्ड्स मे विजिटिंग पेयर के रूप में टेस्ट में चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब बावुमा और मार्कराम तीसरे नंबर पर आ गए। अगरकर और लक्ष्मण अब चौथे नंबर पर चले गए जिन्होंने लॉर्ड्स में 2002 में चौथी पारी में 126 रन की साझेदारी की थी। साउथ अफ्रीका के लिए मार्कराम ने दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली।
लॉर्ड्स में टेस्ट में चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले विजिटिंग पेयर
287* रन – लैरी गोम्स, गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), 1984
185 रन – माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन (ऑस्ट्रेलिया), 2009
147 रन – टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), 2025
126 रन – अजीत अगरकर, वीवीएस लक्ष्मण (भारत), 2002
119 रन – इयान चैपल, रिक मैककोस्कर (ऑस्ट्रेलिया), 1975