इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) खेली जाएगी। इंग्लैंड के लंदन के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से 11 जून के बीच यह महामुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दूसरी बार खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछली बार न्यूजीलैंड से हार गई थी। वह इस बार खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए कंगारू टीम की घोषणा हो गई है, लेकिन टीम इंडिया का चयन बाकी है।

ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया का चयन सिरदर्द बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह केएस भरत को बतौर विकेटकीपर आजमाया गया, लेकिन उन्होंने बहुत प्रभावित नहीं किया। इसके बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर सुनील गावस्कर और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर फाइनल में खिलाने की सलाह दे दी। इसके पीछे इंग्लैंड में राहुल के रिकॉर्ड का हवाला दिया गया।

केएल राहुल और केएस भरत दोनों को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद हालात ऐसे हैं कि टीम छोड़िए प्लेइंग 11 में भी केएल राहुल और केएस भरत दोनों को जगह मिल सकती है। इसके अलावा टीम में अजिंक्य रहाणे की भी वापसी हो सकती है। इसका कारण आईपीएल ही नहीं रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन है। मुंबई के इस खिलाड़ी ने 7 मैच की 11 पारियो में 57.63 के औसत से 634 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक ठोका। उनका तजुर्बा इंग्लैंड में काम आ सकता है।

इशान किशन का क्या होगा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था। उन्हें पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई थी। इसके अलावा रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को मौका मिला था। हालांकि, वह एक भी मैच नहीं खेले। सूर्यकुमार यादव पर रहाणे को तरजीह मिल सकती है। वहीं केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराने की बात चल रही है, तो इशान किशन की जगह एक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। यह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट हो सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर को बतौर फास्ट बॉलर ऑलराउंडर मौका?

इंग्लैंड में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के मुफिद होगी। ऐसे शार्दुल ठाकुर को बतौर फास्ट बॉलर ऑलराउंडर मौका मिल सकता है। इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड भी बढ़िया है। 3 मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं और 5 पारियों में 122 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। टीम इंडिया की चयन की बात करें तो बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल को मौका मिलना तय है।

सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे में किसे मिलेगा मौका

सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। बतौर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव को मौका मिल सकता है। स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को मौका मिलना लगभग तय है। इसके अलावा जयदेव उनादकट का चयन बतौर चौथे तेज गेंदबाज हो सकता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे/सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव,जयदेव उनादकट