वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर पहली बार WTC का खिताब अपने नाम कर लिया है। 444 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया अब हर फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 7 महीने के अंदर दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गए हैं।

2013 में आई थी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी

आपको बता दें कि भारत ने 2013 में आखिरी आईसीसी खिताब अपने नाम किया था, जब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से विराट कोहली भारत के कप्तान रहे, लेकिन उनकी कप्तानी भी टीम इंडिया कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लगातार दूसरा मौका गंवा दिया है।

7 महीने पहले गंवाया था पहला मौका

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का पहला मौका गंवाया था। वहां भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था और इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी थी। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया था। उस हार के बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के पास यही एक मौका था जब भारत आईसीसी ट्रॉफी जीत सकता था।

अब 3 महीने बाद मिलेगा एक और मौका

WTC Final में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतने को लेकर आशावादी हो सकते हैं, क्योंकि रोहित के पास तीन महीने बाद एक और मौका आएगा। जी हां अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के पास फिर से आईसीसी ट्रॉफी को जीतने का मौका होगा। भारत को तो भले ही आगे भी मौके मिल जाएंगे, लेकिन हो सकता है कि रोहित शर्मा के पास आईसीसी खिताब जीतने का वह आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास भी ले सकते हैं।