वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सूर्यकुमार यादव 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह फिर भी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं। वह टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर उनका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कुछ सवालों का जवाब दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें SKY क्यों निकनेम दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों के साथ समय बिताना पसंद है। उन्होंने इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं लिया।
गंभीर ने क्यों दिया SKY निकनेम
सूर्यकुमार यादव ने अपने निकनेम SKY को लेकर कहा, ” यह नाम 2014/15 में आया था जब मैं केकेआर के लिए खेल रहा था। उस समय गौती भाई (गौतम गंभीर) ने यह नाम दिया। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव बहुत लंबा है और SKY नाम वहां से आया।” सूर्यकुमार ने बताया कि टीम के किन खिलाड़ियों के साथ रहना उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, “ऐसे बहुत से हैं। हर कोई मेरा अच्छा दोस्त है, लेकिन मुझे इशान किशन, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। उनके साथ रहना अच्छा लगता है।”
सूर्यकुमार यादव ने बताया क्या है ‘सुपला शॉट’
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इशान किशन काफी मजाकिया हैं। उन्होंने इंग्लैंड में लॉर्ड्स स्टेडियम अपना पसंदीदा मैदान बताया। उन्होंने अपने ‘सुपला शॉट’ को लेकर कहा, ” यह शब्द टेनिस-क्रिकेट से आया है। जब मैं घर वापस जाता हूं तो मैंने उनमें से बहुत देखा है। सुपला शॉट यानी वह शॉट जिसे आपने विकेटकीपर के ठीक पीछे मारते हैं जब गेंद आपके सिर की ओर आती है।”