वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा फाइनल इंग्लैंड के लंदन के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है तो हो सकता है ऑस्ट्रेलिया को वह पारी से हरा दे। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 भी चुनी।

सुनील गावस्कर ने बतौर ओपनर शुभमन गिल को जगह दी। वहीं केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर जगह दी। उन्होंने दो स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ – साथ तीन पेसर्स को चुना। शार्दुल ठाकुर की जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग 11 में मौका दिया। इसके अलावा दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे। उमेश यादव, केएस भरत, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना होगा।

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया हराएगी

स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया हराएगी। अगर आप भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हैं, तो नंबर 8 पर हमारे पास रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके पास पांच टेस्ट शतक हैं और ओवल की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी होती है। आप टॉस जीतें और पहले दो दिन में बड़ा स्कोर खड़ा करें। फिर आपको दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं है।”

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के लेकर कर कहा, “अब सवाल अंतिम एकादश को लेकर है कि कौन खेलेगा? विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल। हमें बस इंतजार करना और देखना होगा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल मेरे हिसाब से ओपनर होंगे, चेतेश्वर पुजारा तीन पर, विराट कोहली चार पर, अजिंक्य रहाणे पांच पर, केएल राहुल छह पर जो विकेटकीपिंग भी करेंगे। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे, इसके बाद जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे।”

सुनील गावस्कर की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य राहणे, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुनी गई टीम इंडिया

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य राहणे, केएल राहुल, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर।