ICC World Test Championship Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में मुश्किल परिस्थिति में दिलेरी से बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। स्मिथ का अर्धशतक तब आया जब कंगारू टीम पहली पारी में बुरी तरह से जूझ रही थी।
स्मिथ ने चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक
फाइनल मैच की पहली पारी में स्मिथ ने अपना अर्धशतक 76 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने कुल 9 चौके लगाए, लेकिन फिर वो 66 रन पर आउट हो गए। स्मिथ के अर्धशतक लगाने से पहले कंगारू टीम ने अपने पहले 4 विकेट 67 रन पर ही गंवा दिए थे। ओपनर उस्मान ख्वाजा पहली पारी में डक पर आउट हुए तो वहीं मार्नस लाबुशेन ने 17 रन जबकि कैमरन ग्रीन ने 4 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड पहली पारी में 11 रन के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे।
तेंदुलकर को स्मिथ ने छोड़ा पीछे
स्मिथ ने पहली पारी में 66 रन बनाए और वो अब आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। आईसीसी नॉकआउट मैचों में स्मिथ ने 7वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 6 बार ऐसा किया था। कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
10 – विराट कोहली<br>7 – स्टीव स्मिथ
6 – सचिन तेंदुलकर
5 – जैक कैलिस/ कुमार संगकारा/ केन विलियमसन
स्मिथ ने की गिलक्रिस्ट-कोहली की बराबरी
स्मिथ ने आईसीसी फाइनल्स में तीसरी बार 50 प्लस की पारी खेली और एडम गिलक्रिस्ट और विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए। कोहली और गिलक्रिस्ट ने भी आईसीसी फाइनल्स में 3-3 बार 50 प्लस की पारी खेली है। कुमार संगकारा ने ये कमाल 4 बार किया है।
ICC फाइनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 – कुमार संगकारा
3 – एडम गिलक्रिस्ट
3 – विराट कोहली
3 – स्टीव स्मिथ
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज
18 – स्टीवन स्मिथ
17 – एलन बॉर्डर
17 – सर विवियन रिचर्ड्स
14 – सर डॉन ब्रैडमैन
14 – सर गारफील्ड सोबर्स
लॉर्ड्स में मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
578 रन – स्टीवन स्मिथ (खबर लिखे जाने तक)
575 रन – वॉरेन बार्डस्ले
571 रन – सर गारफील्ड सोबर्स
551 रन – सर डॉन ब्रैडमैन
512 रन – शिवनारायण चंद्रपॉल
508 रन – दिलीप वेंगसरकर
503 रन – एलन बॉर्डर