ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने पहले विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को कंगारू टीम के लिए बड़ा खतरा बताया तो वहीं अब वो आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ में भी कसीदे पढ़ते नजर आए।
साल 2023 में अब तक क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को रिकी पोंटिंग कंगारू टीम के लिए भी एक बड़ा खतरा मानते हैं। पोंटिंग ने गिल के बारे मे बात करते हुए कहा कि वो एक शानदार युवा बल्लेबाज के तौर पर नजर आ रहे हैं। उनका एटीट्यूड शानदार है साथ ही उनमें स्वैग भी है और उनके पास क्लास है। उन्होंने कहा कि गिल जिस तरह से तेज गेंदबाजों के खिलाफ फ्रंट फुट पुल शॉट खेलते हैं वो गजब का है। वो एक ऐसा शॉट होगा जिसकी उन्हें ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आवश्यकता होगी।
शुभमन गिल ने अब तक 2023 में क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलकर भारत के लिए 980 रन बनाए हैं जिसमें वनडे में एक दोहरा शतक, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी शतक शामिल है। आईपीएल 2023 में भी शुभमन गिल 890 रन बनाकर रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे जिसमें उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंक तालिका में 127 अंक हासिल किया था और दूसरे स्थान पर रही थी। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बराबर कर ली थी। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की बांग्लादेश को भी उसके घर में मात दी थी।
