वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के साइकल में केवल 10 मैच बचे हैं, लेकिन अबतक कोई फाइनलिस्ट तय नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम करीब है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अगले 3 मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। भारतीय टीम को हर हाल में कम से कम 2 मैच जीतना है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में पाकिस्तान की जीत से भारत को फायदा होगा। आइए जानते हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का समीकरण क्या है?

भारत (57.29 पीसीटी)

फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में बचे तीन टेस्ट मैचों में से दो में जीत और एक ड्रॉ की जरूरत है। इससे उसका पीसीटी 60.53% हो जाएगा। टीम साउथ अफ्रीका के बाद कम से कम दूसरे स्थान पर रहेगी, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का 57.02 पीसीटी ही होगा।

अगर भारत 3-2 से सीरीज जीतता है तो उसका 58.77 पीसीटी होगा। ऐसे में श्रीलंका को 1-0 से हराकर भी ऑस्ट्रेलिया नीचे ही रह जाएगा। अगर भारत 2-3 से हार जाता है तो उसका 53.51 पीसीटी होगा। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका उससे आगे निकल सकते हैं। इस स्थिति में भी भारतीय टीम क्वालिफाई कर सकती है। बशर्ते साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान दोनों टेस्ट हरा दे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच कम से कम एक मैच ड्रॉ हो।

ऑस्ट्रेलिया (60.71 पीसीटी)

ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत के खिलाफ अपने बचे हुए तीन टेस्ट में से दो में जीत की जरूरत है। 3-2 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर श्रीलंका में दोनों टेस्ट हारने पर भी ऑस्ट्रेलिया का 55.26 पीसीटी होगा। यह भारत के 53.51 और श्रीलंका के 53.85 पीसीटी से ज्यादा होगा। इससे साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया कम से कम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-3 से हारने पर भारत का 58.77 पीसीटी होगा, ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को भारत से आगे निकलने के लिए श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतने होंगे। ऐसे न होने पर उन्हें उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केवल 1 मैच ड्रॉ हो। इससे साउथ अफ्रीका का 55.56 पीसीटी होगा। ऐसे मे श्रीलंका में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया उससे आगे निकल सकता है।

साउथ अफ्रीका (63.33)

श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीतने के बाद साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उसे पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपने दो टेस्ट में से सिर्फ एक जीतना होगा, जो इस महीने के आखिर में शुरू होगी। 1-1 की बराबरी पर रहने पर उनका 61.11% पीसीटी हो जाएगा और भारत या ऑस्ट्रेलिया में से सिर्फ एक ही उनसे आगे निकल सकता है।

अगर दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं तो साउथ अफ्रीका का 58.33 पीसीटी होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत 3-2 से हरा देता है तो श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया दोनों टेस्ट जीतता है तो उसके 60.53 पीसीटी और भारत 58.77 पीसीटी दोनों ही साउथ अफ्रीका से आगे निकल सकते हैं। अगर साउथ अफ्रीका सीरीज 1-0 से हार जाता है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए 5 टेस्ट में से दो से ज्दाया न जीते या भारत अपने बचे हुए तीन टेस्ट में से एक से ज्यादा न जीते और एक से ज्यादा मैच ड्रॉ न हों। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैचों के नतीजों के आधार पर भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का समीकरण जानने के लिए क्लिक करें।