WTC Final 2023 Ind vs Aus: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही अपनी पारी के दौरान पहला छक्का लगाया उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा इस छक्के की मदद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में क्लाइव लॉयड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। उन्होंने दूसरी पारी में एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 60 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की दूसरी पारी में जैसे ही छक्का लगाया वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने भारत के लिए खेले 200 टेस्ट मैचों में 69 छक्के लगाए थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के छक्कों की संख्या अब तक 70 हो चुकी है। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 90 छक्के लगाए थे जबकि धोनी 78 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

भारत ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

90 छक्के – वीरेंद्र सहवाग
78 छक्के – एमएस धोनी
70 छक्के – रोहित शर्मा
69 छक्के – सचिन तेंदुलकर

रोहित शर्मा ने क्लाइल लॉयड और यूनिस खान की बराबरी की

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 70 छक्के लगाए हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप में उन्होंने छक्के लगाने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनिस खान और पूर्व वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्लाइव लॉयड की बराबरी पर आ गए हैं। यूनिस और लॉयड ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 70 छक्के लगाए थे। लॉयड ने 110 मैचों में जबकि यूनिस खान ने 118 मैचों में 70 छक्के जड़े थे।