World Test Championship Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बतौर विकेटकीपर केएस भरत को चुना गया है। हालांकि, माना रहा है कि केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर खेलने का मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत के कार दुर्घटना ने टीम इंडिया को परेशानी में डाल दी है। बीते कुछ साल मे विदेशों में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या फिर साउथ अफ्रीका पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है।

पिछले साल दिसंबर में दिल्ली से रुढ़की जाते वक्त ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनके पैर की सर्जरी हुई। उन्हें मैदान पर वापसी करने में समय लेगा। ऐसे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर केएस भरत को मौका दिया। इन मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 4 टेस्ट की 6 पारियों में 20.2 के औसत से 101 रन बनाए।

केएस भरत पर केएल राहुल का पलड़ा भारी

केएस भरत के इस प्रदर्शन के बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने इंग्लैंड में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर खिलाने की मांग कर दी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम में दोनों का चयन हुआ है और अजिंक्य रहाणे की वापसी से राहुल का पलड़ा भारी दिख रहा है। ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा यह चीज इस बात पर निर्भर करती है कि टीम इंडिया बल्लेबाजी में कितनी गहराई चाहती है। बल्लेबाजी को तवज्जों दी गई तो भरत के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव नहीं है और यह बात उनके खिलाफ जा सकती है। उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

विकेटकीपिंग भी केएल राहुल के लिए चुनौती

केएल राहुल ने इंग्लैंड में रन बनाए हैं। वह वनडे में मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं और विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे में बहुत फर्क है। पांच दिन के क्रिकेट में में काम चलाऊ विकेटकीपिंग से काम नहीं चलेगा। खासकर इंग्लैंड की परिस्थितियों में, जहां गेंद खूब मूव करती है। केएल राहुल विकेटकीपर छोड़िए बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह भर पाएंगे यह कहना मुश्किल है। पंत ने इंग्लैंड में 9 मैच की 17 पारी में 32.70 के औसत से 556 रन बनाए हैं। इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। वहीं राहुल ने 9 मैच की 18 पारियों में 34.11 के औसत से 614 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

मिडिल ऑर्डर में खेलना केएल राहुल के चुनौती

केएल राहुल ने ये रन बतौर ओपनर बनाए हैं और ऋषभ पंत ने मिडिल ऑर्डर में। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद कई बार टीम को संभाला है। ऐसे में राहुल के लिए चुनौती काफी बड़ी होगी। राहुल ओपनर के अलावा नंबर -3 पर 4 मैच खेले हैं और 1 मैच छठे नंबर पर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला है। उन्होंने 7 मैच की 12 पारियों में 62.40 के औसत से 624 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। ये सभी रन ऑस्ट्रेलिया में बने हैं।

केएल राहुल का खराब फॉर्म

केएल राहुल ने 11 मैच की 19 पारी में 34.33 के औसत से 618 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल का हाल में फॉर्म काफी खराब रहा है। 2022 में उन्होंने 4 मैच की 8 पारियों में 17.12 के औसत से 137 रन बनाए। साल 2022 में उन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में 38 रन बनाए हैं। पंत ने साल 2022 में 7 मैच की 12 पारी में 61.81 के औसत से 680 रन बनाए थे। इस दौरान दो शतक और 4 अर्धशतक जड़ा था। शतक इंग्लैंड में ही आया था।