World Test Championship Final 2023, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि विराट कोहली को लगता है कि ‘वह अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ में लौट आए हैं। रिकी पोंटिंग ने यह भी कहा कि उनका विकेट आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सबसे अधिक बेशकीमती होगा।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे सफल पुरुष कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार (19 मई 2023) सुबह नई दिल्ली में कार्यक्रम में टेस्ट गदा का अनावरण किया और फिर आईसीसी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय अकादमी के बच्चों और मीडिया के साथ बातचीत की। रिकी पोंटिंग आईपीएल 2023 में शनिवार (20 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के अंतिम मैच के बाद स्वदेश लौटने के लिए तैयार हैं।

टीम इंडिया को खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी: रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह WTC 2023 फाइनल के लिए एक कमेंटेटर के रूप में लंदन जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी। फाइनल मुकाबला भारत के शीर्षक्रम और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की सौगात मिलेगी।’ पोंटिंग मानते हैं कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी।

रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। केएल राहुल नहीं हैं और बुमराह की कमी भी खलेगी। हालांकि, मोहम्मद शमी फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकेंगी वरना क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा होगी।’ दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग आईपीएल में शनिवार को दिल्ली के आखिरी मैच के बाद अब इस मैच की कॉमेंट्री करते नजर आएंगे।

ओवल की पिच का ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा फायदा: रिकी पोंटिंग

उन्होंने यह भी कहा कि ओवल की पिच घरेलू पिचों की तरह होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘ओवल के हालात ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल है। मुझे लगता है कि इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा। आमतौर पर समझा जाता है कि मुकाबला भारतीय स्पिनर्स और रों और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच होगा लेकिन ओवल की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है और तीसरे चौथे दिन से स्पिनर्स की भूमिका होती है।’

डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले भारत के करीब दर्जन भर खिलाड़ी IPL में खेल रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही इस लीग में हैं। आईपीएल से तैयारियों पर असर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हर चीज को देखने के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा, ‘इसे दो तरह से देखा जा सकता है। विराट आईपीएल में लगातार रन बना रहा है। उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इतना अधिक नहीं खेले हैं, लेकिन मानसिक तैयारी के साथ उतरेंगे। उन्होंने हालांकि पिछले कुछ अर्से में रन नहीं बनाए हैं और ना ही विकेट लिए हैं।’

रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘यहां खेल रहे भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल के बारे में ही नहीं सोच रहे होंगे। निश्चित तौर पर उनके कार्यभार प्रबंधन का पूरा ख्याल रखा जा रहा होगा। अब प्लेऑफ तथा फाइनल ही बचा है तो खिलाड़ियेां के पास आराम का पर्याप्त समय है।’ उन्होंने कहा, ‘स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन इग्लैंड में हैं। वे हालात के अनुकूल ढल रहे हैं। सीन एबॉट और माइकल नेसेर भी वहीं हैं, ताकि किसी तेज गेंदबाज के चोटिल होने पर वे तैयार रहें।’

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि बताते हुए कहा, ‘जब मैं स्कूल में था तो जल्दी घर भागकर आता था ताकि टेस्ट मैच देख सकूं। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से बढ़कर कुछ नहीं और खेल को अलविदा कहने के बाद टेस्ट और प्रथम श्रेणी में आपकी उपलब्धियां काफी संतोष देती हैं। आजकल T20 का बोलबाला है लेकिन असली कसौटी टेस्ट ही है। मैं खुशकिस्मत हूं कि 168 टेस्ट खेल सका।’

अपने खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखता है रोहित शर्मा: रिकी पोंटिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता को बड़ी बताते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दशक में हमने देखा है कि यह क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक रही है। मैंने अपनी कुछ सर्वश्रेष्ठ पारियां भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेली हैं जिनमें एडिलेड और मेलबर्न में लगातार दो दोहरे शतक शामिल हैं।’

रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में पूछने पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि मुंबई इंडियंस में रहने के दौरान उन्होंने रोहित को करीब से देखा है। वह अपने खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखता है। पोंटिंग ने कहा, ‘कप्तानी मैदान पर 50 प्रतिशत और बाकी उसके बाहर होती है। मैं रोहित को मुंबई इंडियंस के समय से जानता हूं जब मैने कप्तानी छोड़ने के बाद उसे कमान सौंपने की सलाह दी थी। वह अपने खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखता है और मुझे यकीन है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित करेगा।’