WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खत्म हो चुका है, टीम इंडिया मुकाबला हार चुकी हैं। इसके बावजूद शुभमन गिल के विवादित कैच को लेकर चर्चा खत्म नहीं हो रही है। गिल ने खुद अपने आउट होने को लेकर ट्वीट किया था जिसके कारण अब वह मुश्किल में फंस गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर का कहना है कि गिल को अपनी इस हरकत को लेकर कड़े एक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए।
लैंगर ने गिल को बताया गैरजिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने इस मुद्दे पर चैनल7 से बात करते हुए कहा, ‘मॉर्डन डे क्रिकेट की नई चुनौतियों में सोशल मीडिया का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल भी है। गिल का ट्वीट काफी गैरजिम्मेदाराना हरकत है जो कि अनुभव की कमी दिखाता है। आज के समय में हम सोशल मीडिया की दुनिया में रखते हैं।’
रिकी पोंटिंग भी लैंगर से सहमत
रिकी पोंटिंग भी लैंगर से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, ‘कुछ न कुछ जरूर होगा। या तो फाइनल किया जाएगा या शायद सस्पेंड किया जाए। यह अंपायर के फैसले पर सीधे सवाल उठाने जैसा है, आप ऐसा नहीं कर सकते। पूरी दुनिया उनके लिए यह काम करने वाली थी, उन्हें खुद एक शब्द भी कहने की जरूरत नहीं थी। गिल ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के 15 मिनट बाद ही ट्विटर पर कैच का फोटो पोस्ट किया था। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने ताली बजाने वाले इमोजी पोस्ट किए थे।
शुभमन गिल पर लगा है जुर्माना
शुभमन गिल को अपनी इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के अनुसार, खिलाड़ी इंटरनेशन मैचों में होने वाली घटनाओं या ऐसे मैचों में शामिल व्यक्तियों की आलोचना या अनुचित टिप्पणी करने पर लेवल 1 या लेवल 2 के अपराधों के आरोपों का सामना कर सकते हैं। अब गिल को जुर्माना भरना होगा।