वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अतीत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश कर चुके हैं और उन्हें इंग्लैंड में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में जल्दी ही उनका विकेट लेने की जरूरत होगी।
रिकी नो आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट पर कहा कि पुजारा पहले भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी परेशानी बन चुके हैें और इस टीम में जरूर उनके नाम पर चर्चा होगी। कंगारू टीम को पता है कि उन्हें पुजारा का विकेट जल्दी ही लेना होगा। वहीं पुजारा काउंटी क्रिकेट सीजन इस बार अच्छा रहा है क्योंकि इस बार तो तीन शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड में पुजारा का फॉर्म भारतीय टीम के लिए काफी मददगार होगा जो लगातार चोटों और प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपलब्धता से जूझ रही है।
इससे पहले रिकी पोंटिंग ने कहा था कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक कठिन प्रतिद्वंदी हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम कोहली के बारे में भी बात करेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है। उनसे जब की-बैटल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए यहां पर असली मुकाबला सलामी बल्लेबाज बनाम सलामी गेंदबाज के बीच होगा क्योंकि इंग्लैंड में शुरुआत में नई गेंद से गेंदबाजी में फायदा मिलता है।
रिकी ने कहा कि यदि आप नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो आप विरोधी टीम का जल्दी ही नुकसान कर सकते हैं। वहीं अगर आप नई गेंद के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं तो आप शुरुआत में ही अपनी टीम के लिए मैच सेट कर सकते हैं। वहीं जब पोंटिंग से पूछा गया कि इस मैच में किस टीम को जीत मिल सकती है तो पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड की कंडीशन में कंगारू खिलाड़ियों को ज्यादा फायदा मिल सकता है इस इस मैच में कंगारू टीम के ज्यादा फायदा मिल सकता है।
वहीं भारत को विकेटकीपर के तौर पर केएस भारत और इशान किशन में से किसके साथ मैदान पर उतरना चाहिए तो इसका जबाव देते हुए रिकी ने कहा कि ये तो भारत को तय करना होगा कि ज्यादा बेहतरीन कौन है, लेकिन अगर मेरी बात करें तो इस मैच की अहमियत देखते हुए कि आपको खिताब जीतना है और आप टेस्ट चैंपियन के रूप में ताज हासिल करना चाहते हैं तो मैं इशान किशन के साथ जाउंगा। मुझे लगता है कि किशन में जो एक्स फैक्टर है उसके दम पर आप मैच जीत सकते हैं।