वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच को लेकर टीम इंडिया कि प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसे लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इसके साथ-साथ इस अहम मुकाबले के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत या इशान किशन में किसे टीम में जगह दी जाएगी इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी आइडियल प्लेइंग 12 का चयन किया है साथ ही उन्होंने केएस भरत और इशान किशन में से किसे टीम में जगह मिलनी चाहिए इसे लेकर शर्त भी सामने रखी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था और पिछले 10 साल से ये टीम आईसीसी टाइटल जीतने के लिए मशक्कत कर रही है। टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट्स में खिताब के करीब पहुंच तो जाती है, लेकिन इसे जीत पाने में सफल नहीं हो पा रही है। इस स्थिति में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बहुत ही सावधानी के साथ करना होगा, क्योंकि एक भी चूक भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है और एक बार फिर से उसे खाली हाथ रहना पड़ सकता है।

भारतीय टीम में इस वक्त जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन बुमराह के नहीं होने के बाद भी भारतीय पैस अटैक मजबूत दिखती है तो वहीं पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास केएस भरत और इशान किशन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। रवि शास्त्री ने अब अपनी आइडियल प्लेइंग 12 का चयन स्टार स्पोर्ट्स पर किया। शास्त्री ने कहा कि जब आप इस मुकाबले को देखते हैं तो पिछली बार भी भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। सबसे अहम ये है कि आप अपने पिछले मैच से कुछ सीखें। आपको इस तरह की टीम का चयन करना चाहिए जो कंडीशन के हिसाब से हो। पिछली बार साउथैंप्टन में मौसम की वजह से टीम को वाकई नुकसान हुआ था।

रवि शास्त्री ने कहा कि मेरे जो आइडियल 12 हैं वो पूरी तरह से क्लीयर हैं। मेरी टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे होंगे। अब छठे नंबर के लिए मेरे पास केएस भरत और इशान किशन के रूप मे दो विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर टीम टीम दो स्पिनर के साथ उतरती है तो केएस भरत को मौका देना चाहिए, लेकिन अगर भारतीय टीम चार सीमर्स के साथ मैदान पर आती है तो इशान किशन के साथ टीम को जाना चाहिए।

शास्त्री ने आगे कहा कि मेरे लिए नंबर सात पर रवींद्र जडेजा होंगे तो वहीं आठवें नंबर पर मैं मोहम्मद शमी को रखूंगा। नौवें नंबर पर मो. सिराज होंगे तो वहीं 10वें नंबर पर मैं शार्दुल ठाकुर को रखूंगा जबकि 11वें नंबर पर आर अश्विन मेरी टीम में होंगे। मैं 12वें नंबर पर उमेश यादव को अपनी टीम में रखना चाहूंगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रवि शास्त्री की फेवरेट 12 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन/केएस भरत, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, उमेश यादव।