WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज एक बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा था तो वहीं केएस भरत टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज पहली पंसद के रूप में मौजूद हैं।
इंग्लैंड में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल नहीं थे सही विकल्प
हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज अमोल मजूमदार का मानना है कि केएल राहुल इस रोल के लिए कभी भी एक विकल्प नहीं थे क्योंकि एक विकेटकीपर के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियां कठिन होती है। अमोल मजूमदार ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि मैंने जो कहा उस पर कायम रहूंगा और आपको एक ऐसे विकेटकीपर चाहिए जो थोड़ी बल्लेबाजी कर सके। केएल राहुल मेरे लिए कम से कम टेस्ट मैचों में विकल्प नहीं थे। हालांकि टी20 और वनडे प्रारूप के लिए ठीक है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो भी इंग्लैंड में जहां गेंद चारों तरफ घूमती है ऐसे में आपको शुद्ध कीपर की जरूरत होती है।
केएल की जगह इशान किशन को मिलना चाहिए मौका
उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल के साथ जो भी हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इशान किशन की फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करना चाहूंगा। ऋषभ पंत के साथ जो कुछ भी हुआ उसकी वजह से हम केएल राहुल और केएस भरत के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अगर आप मैन टू मैन रिप्लेसमेंट चाहते हैं तो इशान किशन वो खिलाड़ी हैं जो पंत के करीब जा सकते हैं। मेरे ख्याल से उन्हें फाइनल के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |