इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बाद टीम इंडिया को झटका लगा है। केएल राहुल चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से बाहर हो गए हैं। उन्होंने खुद इसका ऐलान किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि उनके जांघ में चोट आई है और उन्हें इसकी सर्जरी करानी होगी। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी दी। राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

बता दें कि 7 जून से 11 जून के बीच टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा। टीम इंडिया दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है। साल 2021 में पहली बार जब यह मुकाबला खेला गया था तब न्यूजीलैंड ने उसे हराया था। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए चोट परेशानी का सबब बनी हुई है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत पहले चोट के कारण बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेल रहे जयदेव उनादकट भी चोटिल हो गए हैं।

केएल राहुल ने क्या कहा?

केएल राहुल ने अपने पोस्ट में कहा, ” मेडिकल टीम से सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है। मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा। यह एक कठिन फैसला है, लेकिन मुझे पता है कि रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए यह सही कदम है। इस बात पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा। मैं टीम इंडिया में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं। यह हमेशा मेरा फोकस और प्राथमिकता रही है।”

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल (बाहर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट (फिटनेस की समस्या)।