वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी लंदन में मैच की तैयारी कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस महामुकाबले की तैयारी में जुटी है। आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल जो भी टीम जीते वह पहली बार इस खिताब को जीतेगी और इसी के साथ ऐतिहास भी रच देगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास रचने का मौका
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी टीम डब्ल्यूटीसी का फाइनल जीतेगी तो वह क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने वनडे और टी20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप जीते हैं। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब अपने नाम किया है।
भारत ने जीती हैं 5 आईसीसी ट्रॉफी
आपको बता दें कि भारत वनडे में दो बार वर्ल्ड कप जीत चुका है। पहली बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीता था। इसके बाद 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप भारत आया था। वहीं इससे पहले भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप भी जीता था। इसके अलावा भारत ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। वहीं भारत की आखिरी आईसीसी ट्रॉफी थी।
वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो कंगारू टीम ने 8 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खाते में पांच वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015, एक टी20 विश्व कप (2021) और दो चैंपियंस ट्रॉफी (2006 और 2009) जीती हैं।
2 साल पहले भी भारत के पास आया था यह अवसर
भारतीय टीम 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित शर्मा की टीम उस सूखे को खत्म करना चाहेगी। भारत के पास सभी फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उपलब्धि हासिल करने का अवसर दो साल पहले 2021 में भी आया था, जब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था। उस फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था।