भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सोमवार यानी 21 जून 2021 को बारिश ने फिर खलल डाला। इस कारण मुकाबले के चौथे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। बारिश रुकती नहीं देख अंपायर्स ने चायकाल के समय के आसपास स्टम्प्स की घोषणा कर दी। मैच के पहले दिन यानी 18 जून को भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
इतने महत्वपूर्ण मैच में दो दिन का खेल रद्द होने के चलते सोशल मीडिया पर लोग इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मजाक उड़ा रहे हैं। यही नहीं, पूर्व क्रिकेटर्स भी नाराजगी दिखाई है। ट्विटर पर एक यूजर ने आईसीसी की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से कर डाली। @LakshyaPandey20 ने ट्वीट किया, आईसीसी और श्रद्धा कपूर के बीच एक चीच कॉमन है, दोनों को बारिश बहुत पसंद है।
श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ (Baaghi) का गाना ‘छम छम छम’ (Cham Cham Cham) काफी हिट हुआ था। वह गाना बारिश के दौरान ही फिल्माया गया था। इसके अलावा और भी बहुत से यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।
Day four of the #WTC21 Final has been abandoned due to persistent rain #INDvNZ pic.twitter.com/QvKvzQCphG
— ICC (@ICC) June 21, 2021
One thing is common between ICC and Shraddha Kapoor that they both love rain. #WTCFinal #WTC2021 #SouthamptonWeather #INDvsNZ
— Lakshya Pandey (@LakshyaPandey20) June 21, 2021
Senseless mindless Dumbass @ICC #WTCRainFinals
— Desi Indian (@Desilndian) June 21, 2021
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, यह मुकाबला किसी दूसरी जगह पर दोबारा से कराया जाना चाहिए। आईसीसी को इस पर फैसला लेना चाहिए। वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाली टीम को विजेता चुना जाता है तो इस बार कुछ सोचा जाना चाहिए था।
Why the hell you guys even organised such prestigious tournament in this venue. Don’t you aware about the weather? Every time in summer any tournament happened in England rain interupted. Shame shame shame on #ICC
— Prabin sutradhar (@PrabinSutradhar) June 21, 2021
Do resign immediately @ICC
— Vinod Prajapati (@VinodKu66842217) June 21, 2021
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान केविन पीटरसन ने भी इस मैच को ब्रिटेन में कराने पर सवाल उठाए। पीटरसन ने कहा, ‘यह कहते हुए मुझे पीड़ा हो रही है, लेकिन कोई भी बेहद महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच ब्रिटेन में नहीं खेला जाना चाहिए।’ पीटरसन का मानना है कि फाइनल जैसा मैच ऐसे स्थान पर खेला जाना चाहिए जहां मौसम से जुड़े व्यवधान की बहुत कम संभावनाएं होती हैं।
Batsman ko bhi Timing nahi mili dhang ki, aur ICC ko bhi#WTCFinal
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 21, 2021
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी साउथम्प्टन में मैच कराने को लेकर आईसीसी के फैसले पर सवाल उठाए। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘न बैट्समैन (बल्लेबाज) को ढंग की टाइमिंग मिली और आईसीसी को भी।’