वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा। पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 151 रन पर भारत की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे रहे और भारतीय गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान लिया। दूसरा दिन कई टॉप मोमेंट्स के लिए यादगार रहा। आईसीसी ने उन टॉप मोमेंट्स का वीडियो शेयर किया है।

WTC Final के दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स

दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स की शुरुआत मोहम्मद सिराज और स्टीव स्मिथ के पंगे से हुई। जी हां, सिराज ने गुस्से में आकर स्टीव स्मिथ की ओर बॉल थ्रो कर दी थी, जिसके बाद मैदान पर माहौल थोड़ा गर्म हो गया था। यह घटना मैच के 86वें ओवर की है, जब सिराज स्मिथ को गेंदबाजी कर रहे थे। स्मिथ ने सिराज के इस ओवर में लगातार दो चौके जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की थी।

इसके बाद सिराज ओवर की चौथी गेंद डालने आए तो स्टीव स्मिथ अचानक क्रीज से हट गए। मोहम्मद सिराज बॉलिंग क्रीज तक आ चुके थे। जैसे ही स्मिथ क्रीज से हटे तो सिराज ने गुस्से में आकर बॉल फेंक दी। इसके बाद सिराज ने स्मिथ को काफी देर तक घूरा। टीवी रिप्ले में देखा गया कि स्मिथ स्पाइडर कैम के मूवमेंट की वजह से अपना फोकम खो बैठे थे। इसी वजह से वह क्रीज से हट गए थे। स्मिथ और सिराज के बीच उसके बाद भी एक-दूसरे को घूरने का सिलसिला जारी रहा।

अजिंक्य रहाणे को मिला जीवनदान

भारत की ओर से अभी बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट जाते अगर उन्हें पैट कमिंस की नो बॉल पर जीवनदान नहीं मिला होता। जी हां, पैट कमिंस पारी के 22वें ओवर की आखिरी बॉल पर रहाणे को LBW आउट कर चुके थे। अंपायर ने आउट भी दे दिया था। इसके बाद रहाणे ने डीआरएस लिया। टीवी रिप्ले में सबसे पहले नो बॉल चेक की गई तो पता चला पैट कमिंस का पैर लाइन से बाहर था। थर्ड अंपायर ने कमिंस की गेंद को नो-बॉल करार दिया और रहाणे को जीवनदान मिल गया। उस वक्त रहाणे 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

रोहित के डीआरएस लेने का तरीका था फनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का डीआरएस लेने का तरीका भी दूसरे दिन टॉप मोमेंट्स में शामिल रहा। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 97वें ओवर में रोहित शर्मा फनी अंदाज में डीआरएस लेते हुए दिखे। रोहित ने इस दौरान डीआरएस का आधा ही इशारा दिया।

मोहम्मद शमी के ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। अंपायर ने नॉटआउट दिया। शमी और केएस भरत ने रोहित से डीआरएस लेने के लिए कहा तो रोहित ने डीआरएस का सिर्फ आधा ही इशारा किया। अंपायर ने पहले तो रोहित का फैसला नहीं माना। बाद में जब रोहित ने पूरा इशारा किया तब अंपायर ने रिव्यू माना।

बच्चे ने कैप पर लगी आइसक्रीम तक चाटी

दूसरे दिन के टॉप मूमेंट्स मैदान पर खिलाड़ियों के बीच से तो आए ही साथ ही दर्शकों से भी कुछ अजीब देखने को मिला। दर्शकों में बैठा एक बच्चा अपनी टोपी पर लगी आइसक्रीम को चाटते हुए दिखा। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा टोपी लगाकर आइसक्रीम खा रहा था तभी उसकी टोपी पर आइसक्रीम लग गई और फिर उसने अपनी उतारकर उस आइसक्रीम को चाट लिया।

ओवल में दिखी धोनी की दिवानगी

ओवल में चल रहे WTC Final में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जबरा फैन को देखा गया, जिसमें अपने शरीर पर धोनी का टैटू बनवाया हुआ था। धोनी का यह टैटू वर्ल्ड 2011 फाइनल से जुड़ा था।

इसके अलावा ग्राउंड पर एक दर्शक को इतनी ठंड लगी कि उसने एक मोटी सी जैकेट से खुद को ढक लिया। वहीं अक्षर पटेल मैदान पर सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में दिखे और उन्होंने मिचेल स्टार्क को रन आउट किया। अक्षर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मोहम्मद शमी की जगह उन्हें फील्डिंग करते हुए देखा गया। इसके बाद अक्षर पटेल ने अपने शानदार थ्रो से मिचेल स्टार्क को रन आउट कर दिया।