वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी संकट के दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन तक 151 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे और तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही केएस भरत के रूप में भारत को छठा झटका लग गया। केएस भरत 5 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए। वह एकबार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
पंत का रिप्लेसमेंट बनकर आए थे भरत
केएस भरत ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया में केएस भरत को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया और इशान किशन के होते हुए उन्हें प्राथमिकता दी गई, लेकिन भरत ने इस बड़े मैच में अपने प्रदर्शन से एकबार फिर निराश किया है। केएस भरत का विकेट गिरते ही सोशल मीडिया पर फैंस को ऋषभ और इशान याद आने लगे। साथ ही यूजर्स ने भरत को खूब खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
भरत का टेस्ट औसत 20 के करीब
केएस भरत को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि इशान के होते हुए उन्हें गलत मौका दिया गया। WTC Final की पहली पारी को मिलाकर केएस भरत 5 टेस्ट की 9 पारियों में 106 ही रन बना पाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 20 के करीब का है। उनके बल्ले से अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं आई है।
भरत से बेहतर विकल्प थे इशान
ऋषभ पंत के क्रिकेट से दूर जाने के बाद टीम इंडिया में केएस भरत को ही अधिक मौके मिले हैं। हालांकि इस दौरान इशान किशन को टीम में चुना भले गया हो लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इशान का बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक दोनों केएस भरत से बेहतर है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में इशान अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। वनडे में उन्होंने दोहरा शतक लगाया है।