वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस का समय 2 बजे का है, लेकिन उससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर लंदन से सामने आ रही है। दरअसल, ओवल में काले बादल मंडरा रहे हैं और टॉस से पहले बारिश की संभावना अधिक है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में कॉमेंट्री करने लंदन करने गए दिनेश कार्तिक ने ग्राउंड की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
डीके की स्टोरी ने बढ़ाई धड़कनें
दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक ओवल के मैदान की एक फोटो स्टोरी पर लगाई है, जिसमें ग्राउंड पर काले बादल मंडराते दिख रहे हैं। धूप का दूर-दूर तक नामो निशान नहीं है। ऐसे में यह तस्वीर क्रिकेट फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। हालांकि संभावना इस बात की अधिक है कि जैसे-जैसे टॉस का समय नजदीक आएगा वैसे-वैसे मौसम साफ होता जाएगा।
भारत लगातार दूसरी बार पहुंचा है फाइनल में
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने हैं। हालांकि भारत लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। पिछली बार फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था, जहां भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी। जो भी टीम इस फाइनल को जीतेगी वह पहली बार WTC का खिताब अपने नाम करेगी।