वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की तारीफ की है। विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को पीढ़ी का सबसे महान टेस्ट खिलाड़ी बताया है। विराट ने कहा है कि स्मिथ के बल्ले से निरंतरता के साथ रन निकल रहे हैं। यही वजह है कि वह इस पीढ़ी के सबसे महान टेस्ट खिलाड़ी हैं।

विराट ने स्मिथ के औसत को सराहा

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में विराट कोहली ने कहा है, “मेरे अनुसार स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि उनकी अनुकूलन क्षमता बहुत शानदार है। आप इस पीढ़ी के किसी भी क्रिकेटर को ले लीजिए… 85-90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है जो काफी शानदार है। जिस निरंतरता से वह रन बना रहे हैं वह काबिल ए तारीफ है।”

टेस्ट के दो महान खिलाड़ी हैं स्मिथ और कोहली

विराट कोहली ने आगे कहा, “मैंने पिछले 10 साल में किसी और को स्टीव स्मिथ की तरह खेलते नहीं देखा। निश्चित रूप से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम के उनके सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं। बता दें कि वर्तमान क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट के अंदर सबसे सफल खिलाड़ियों का नाम जब भी आता है तो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का नाम सबसे पहले लिया जाता है। केन विलियमसन भी इस सूची में हैं।

WTC Final में आमने-सामने भारत और ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। लंदन के ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारत के पास 10 साल के उस सूखे को खत्म करने का मौका है जहां आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास यह मौका है। भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।