वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड में अपने पसंदीदा ग्राउंड का खुलासा किया है। रहाणे ने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में बताया है कि इंग्लैंड में उनका फेवरेट ग्राउंड लॉर्ड्स है। बता दें कि लॉर्ड्स का मैदान एक ऐतिहासिक ग्राउंड है, जहां भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप भी जीता था। इसके अलावा लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है।

लॉर्ड्स में रहाणे का रिकॉर्ड

बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए एक शॉर्ट वीडियो में रहाणे रैपिड फायर राउंड में सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान उनसे इंग्लैंड में उनके पसंदीदा ग्राउंड का नाम पूछा गया तो उन्होंने लॉर्ड्स का नाम लिया। रहाणे को लॉर्ड्स का मैदान ऐसे ही पसंद नहीं है, बल्कि उस मैदान पर उनका प्रदर्शन भी अच्छा है। रहाणे ने लॉर्ड्स में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है।

इन भारतीयों ने भी लॉर्ड्स में लगाया है शतक

लॉर्ड्स के मैदान पर अजिंक्य रहाणे के अलावा दिलीप वेंगसरकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शतक लगा चुके हैं। हालांकि सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं लगा पाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी लॉर्ड्स में शतक लगाया है। इसके अलावा मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी इस मैदान पर शतक है। केएल राहुल के बल्ले से भी यहां शतक आया है।

आईपीएल में रहाणे का गरजा था बल्ला

बता दें कि 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे टीम का अहम हिस्सा होंगे। रहाणे का प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन पक्का है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। रहाणे ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 32.60 की औसत से 326 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 71 रन रहा। उन्होंने 2 बार अर्द्धशतकीय पारी भी खेली।