Ind vs Aus WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस चैपिंयनशिप को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगी और दोनों टीमों की तैयारियां चरम पर है। वैसे तो ओवल मैदान पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन अगर तीसरे दिन से विकेट का मिजाज बदलता है तो स्पिनर भी इस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अगर ऐसा होता है को टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के स्पिनर नाथन लियोन बड़ा खतरा बन सकते हैं जिनका टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है।
WTC 2021-2023 साइकिल में सबसे ज्यादा विकेट लियोन के नाम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 साइकिल की बात करें तो फाइनल मुकाबले से पहले तक खेले गए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल नाथन लियोन ने किया है। इससे पता लगता है कि 35 साल के लियोन इन दिनों कितनी खतरनाक और प्रभावी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस फाइनल मुकाबले से पहले तक के इस संस्करण के साइकिल में सबसे ज्यादा 83 विकेट लिए थे।
वहीं कगिसो रबाडा 67 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे और दोनों के बीच का अंतर साफ तौर पर पता चलता है। हालांकि इस मामले में तीसरे नंबर पर आर अश्विन हैं जिन्होंने कुल 61 विकेट लिए थे। लियोन के इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत साफ तौर पर दिखती है क्योंकि उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बेहद असरदार रहा है।
WTC 2021-23 चक्र में सर्वाधिक विकेट
83 विकेट – नाथन लियोन
67 विकेट – कागिसो रबाडा
61 विकेट – आर अश्विन
58 विकेट – जेम्स एंडरसन
53 विकेट – पैट कमिंस
53 विकेट- ओली रॉबिन्सन
नाथन लियोन का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ प्रदर्शन
नाथन लियोन का क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के खिलाफ अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और उन्होंने अपने अनुभव व अपनी स्पिन के दम पर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में हमेशा ही कामयाब रहे हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने अब तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 116 विकेट लिए हैं। एक पारी की बात करें को टीम इंडिया के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट रहा है जबकि एक टेस्ट मैच की बात करें तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 286 रन देकर 12 विकेट रहा है। भारत के खिलाफ उनका इकॉनामी रेट 3.05 का रहा है जो अपने-आप में शानदार है। उन्होंने भारत के खिलाफ 9 बार पांच विकेट लेने का कमाल किया है जबकि दो बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया है।