साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड ने संकेत दिया है कि प्रोटियाज 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल सकती है। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका का कोई टेस्ट मैच निर्धारित नहीं है। साउथ अफ्रीका की टीम आयरलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकती है।
शुकरी कॉनराड ने सुपरस्पोर्ट पर कहा, “हम आयरलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ जो भी खाली हो संभवतः इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने की कोशिश करेंगे। अगर असफल रहे तो हम निश्चित रूप से कुछ दिन पहले ही वहां जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम वहां संभवतः कैंटरबरी में अच्छी तरह से कैंप करें।” साउथ अफ्रीका ने सोमवार को न्यूलैंड्स में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर लगातार सातवीं टेस्ट जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने श्रृंखला 2-0 से जीती।
टेम्बा बावुमा को दिया श्रेय
पिछले साल अगस्त में प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज को 40 रनों से हराने के बाद से साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत हासिल की। जून में लॉर्ड्स में अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। कॉनराड ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन श्रेय कप्तान टेम्बा बावुमा के प्रेरणादायक फॉर्म को दिया है।
मैं नहीं चाहूंगा कि कोई और हमारी कप्तानी करे
कोनार्ड ने बावुमा को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि कोई भी कप्तान जो आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता है उसे प्रदर्शन के जरिए भी नेतृत्व करना चाहिए। यही टेम्बा ने असाधारण रूप से अच्छा किया है। वह साउथ अफ्रीका के कप्तान के रूप में एक भी मैच नहीं हारे हैं। नौ में से आठ टेस्ट जीते हैं। आगे बढ़कर नेतृत्व करना, अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना, वह शायद अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में हैं। मैंने उन्हें इससे बेहतर खेलते नहीं देखा है। जाहिर है कि जब आप कप्तानी कर रहे होते हैं तो इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। मैं नहीं चाहूंगा कि कोई और हमारी कप्तानी करे।” साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान मैच की हाइलाइट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें।