WTC Final 2023 India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इस मैच में की पहली पारी में कंगारू टीम को 173 रन की बढ़त मिली थी और अब इस टीम ने भारत को जीत के लिए 444 रन का टारगेट दिया। ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट है किसी भी टीम को चौथी पारी में चेज करने के लिए मिला है।

वैसे टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत ने सबसे बड़ा टारगेट साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेज किया था और तब उसे जीतने के लिए 403 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया ने कभी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं किया। अगर भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम पर दर्ज है। कैरेबियाई टीम ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन के टारगेट को चौथी पारी में चेज किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने के मामले में वेस्टइंडीज के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। इस टीम ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 414 रन का लक्ष्य चेज किया था और मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक ही बार 400 से ज्यादा का टारगेट चेज कर पाई है। कंगारू टीम ने यह कमाल 1948 में किया था जब इस टीम को इंग्लैंड ने चौथी पारी में जीत के लिए 404 रन का लक्ष्य दिया था। कंगारू टीम ने जीत के लिए मिले 404 रन के टारगेट को हासिल करते हुए मैच में जीत दर्ज की थी।

टेस्ट क्रिकेट में चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट

418 रन – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (2003)
414 रन – दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (2008)
404 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1948)
403 रन – भारत बनाम वेस्टइंडीज (1976)

265वीं बार मिला टेस्ट में मिला 420 से ज्यादा का लक्ष्य

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 420 से ज्यादा का लक्ष्य 264 बार मिला है, लेकिन एक बार भी चेज नहीं हुआ है। इसमें से 222 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 42 बार मुकाबला ड्रॉ रहा है।