Ricky Ponting vs Sunil Gavaskar: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बयान देना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को काफी भारी पड़ गया है। पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें करारा जवाब दिया वहीं अब दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी पोंटिंग पर पलटवार किया है। गावस्कर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर सवाल उठाए।
पोटिंग बोले – आईपीएल के कारण थक गए हैं भारतीय खिलाड़ी
दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, रवि शास्त्री, वसीम अकरम और सुनील गावस्कर इस फाइनल मुकाबले को लेकर लाइव शो में चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान पोटिंग ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने के कारण थक गए हैं और इसका असर मैच पर दिखेगा। पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम इससे सहमत नजर आए लेकिन सुनील गावस्कर ने पलटकर जवाब दिया।
सुनील गावस्कर ने दिया पोटिंग को जवाब
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जहां तक तैयारी का सवाल है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कुछ नहीं किया है। वह बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। कम के कम भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे। तो बिना खेले आना ज्यादा सही है या फिर थोड़ी बहुत थकान के साथ? इस हफ्ते में बहुत कुछ हो सकता है।’
सुनील गावस्कर ने कहा- भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर
गावस्कर ने आगे कहा, ‘मैं भारत को तरजीह दूंगा। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि ऑस्ट्रेलिया को कंडीशंस का फायदा मिलेगा। न ही इस बात से कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को आराम करने का फायदा मिलेगा। बड़े मैचों में आपको अभ्यास की जरूरत है। ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। पुजारा जो आईपीएल में नहीं थे वह भी काउंटी में शतक लगा रहे थे। तो हां भारत बेहतर पॉजिशन में है।’
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग के बयानों को अहमियत देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पोंटिंग की अपनी चाहे जो भी राय हो उससे उनको या टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ता है।