WTC Final 2023 Ind vs Aus: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला द ओवल मैदान पर खेला जाएगा तब दोनों टीमों के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर सबकी निगाहें लगी रहेंगी। कोहली और स्मिथ मध्यक्रम में अपनी टीम की बल्लेबाजी की जान हैं और इस मैच का नतीजा भी काफी हद तक दोनों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।
एशिया कप 2022 के बाद से विराट कोहली एक तरफ जहां लगातार हर प्रारूप में रन बना रहे हैं तो वहीं स्मिथ का फॉर्म भी अच्छा रहा है। कोहली जब आईपीएल 2023 में रन बरसा रहे थे तब स्मिथ इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे थे। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड में रहते हुए स्मिथ ने अपनी तैयारी कोहली के मुकाबले ज्यादा पुख्ता तरीके से किया है।
इंग्लैंड में टेस्ट प्रारूप में कोहली पर हावी रहे हैं स्मिथ
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी रन बनाने के मामले में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी रहेगी। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के इन दोनों बेहतरीन बल्लेबाजों का इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन स्टीव स्मिथ यहां पर विराट कोहली पर थोड़े हावी नजर आते हैं।
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की धरती पर 16 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 30 पारियों में 59.55 की औसत के साथ 1725 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल है जबकि उन्होंने इन मैचों में 7 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली की बात करें तो इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने स्मिथ जितने ही मैच खेले हैं यानी 16 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में उन्होंने 1033 रन बनाए हैं और उनका औसत 33.33 का रहा है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ 2 शतक लगाए हैं जबकि 5 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। आंकड़े साफ तौर पर जाहिर करते हैं कि इंग्लैंड में स्मिथ कोहली के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में कितने सफल रहे हैं।
इंग्लैंड में टेस्ट फॉर्मेट में कोहली बनाम स्मिथ-
स्टीव स्मिथ
16 टेस्ट, 30 पारियां, 1727 रन, 59.55 औसत, 6 शतक, 7 अर्धशतक
विराट कोहली
16 टेस्ट, 31 पारियां, 1033 रन, 33.33 औसत, 2 शतक, 5 अर्धशतक