IND VS AUS, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया था। लगभग एक साल बाद स्टार बल्लेबाज और पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई। रहाणे की वापसी के पीछे की बड़ी वजह है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा। इसी टीम के खिलाफ रहाणे ने आईपीएल में तूफानी पारी खेली थी।
घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे इस समय आईपीएल में शानदार लय में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस बल्लेबाज ने अब तक कई तूफानी पारियां खेली हैं। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी रहाणे ने रनों का अंबार लगाया था। दिलीप ट्रॉफी और रणजी में उनके बल्ले से काफी रन निकले। उनके फॉर्म को देखते हुए ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रहाणे को टीम में शामिल करने का मन बना लिया था।
रोहित ने की अजिंक्य रहाणे की पैरवी
द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक रोहित और द्रविड़ दोनों ही रहाणे को टीम में शामिल करने के पक्षधर थे। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण टीम को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की जरूरत थी और ऐसे में रोहित और द्रविड़ को रहाणे ही बेस्ट ऑप्शन लगे। मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स भी इससे सहमत थे और रोहित के चाहने पर रहाणे को टीम में चुन लिया गया।
रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी कराने वाले रोहित शर्मा को ही इस आईपीएल में काफी परेशान किया था। 8 अप्रैल को जब मुंबई और चेन्नई का सामना हुआ तो तब रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच सात विकेट से जीता था।