इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) खत्म होने के बाद रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की तैयारी में जुट गए हैं। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला 7 जून से 12 जून के बीच इंग्लैंड के लंदन में द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने नेट्स पर मंगलवार को जमकर बल्लेबाजी की। डब्ल्यूटीसी फाइनल दूसरी बार खेला जा रहा है और भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में है। इससे पहले न्यूजीलैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा था।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा की नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसमें कवर ड्राइव और फ्लिक समेत अन्य शॉट्स खेलते देखा जा सकता है। रोहित को ओवल स्टेडियम काफी रास आता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विदेश में अपना पहला शतक इसी ग्राउंड पर जड़ा था। उन्होंने 1 मैच की दो पारियों में 138 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 127 है। यह पारी उन्होंने सितंबर 2021 में खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक था।

विराट कोहली ने भी की बैटिंग प्रैक्टिस

आईसीसी ने मंगलवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस करते हुए फोटो शेयर किया था। एक फोटो में रोहित शर्मा दिखाई देते हैं। वहीं दूसरे में चेतेश्वर पुजारा फील्डिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। एक फोटो में अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर दिखाई देते हैं। वहीं विराट कोहली की बैटिंग प्रैक्टिस की भी एक फोटो है।

ये खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़ने बाकी

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ी अभी टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ नहीं जुड़े हैं। आईपीएल 2023 का फाइनल खेलने वाले गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ी का इंग्लैंड पहुंचना बाकी है। इनमें ओपनर शुभमन गिल, केएस भरत, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य राहणे शामिल हैं।