भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कंगारू टीम के खिलाफ उनकी तैयारी पूरी तरह से मुकम्मल हो चुकी है और उन्होंने बता दिया है कि कंगारू टीम को हराने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है। किंग कोहली इस मैच में 21 रन और फिर 55 रन बना लेते हैं तो दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लेंगे। आखिर वो दो रिकॉर्ड कौन-कौन से हैं हम आपको बताते हैं।
21 और 55 रन बनाते ही दो रिकॉर्ड करेंगे कोहली अपने नाम
विराट कोहली लंदन के द ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही 21 रन बना लेंगे वो इस टीम के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक खेले टेस्ट मैचों में 1979 रन बनाए हैं। वहीं इस मैच में वो जैसे ही 55 रन बना लेंगे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कंगारू टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने इस टीम के खिलाफ 6707 रन बनाए थे तो कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4945 रन बना चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 50.98 की औसत से 4945 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 48.27 की औसत के साथ 1979 रन बनाए हैं जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 52.98 की औसत के साथ 2172 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में भी कोहली का कंगारू टीम के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है और उन्होंने अब तक 52.93 की औसत से 794 रन बनाए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
टेस्ट में – 1979 रन, 48.27 औसत
वनडे में – 2172 रन, 52.98 औसत
T20Is में – 794 रन, 52.93 औसत
तीनों प्रारूपों में – 4945 रन, 50.98 औसत