भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में उतरेगी। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच बुधवार से लंदन के द ओवल मैदान पर खेलना है और बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए भारत को आईसीसी खिताब 10 साल बाद दिलाने का यह बहुत ही अच्छा मौका है। वैसे आईसीसी फाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा पांचवें कप्तान बनेंगे इससे पहले चार कप्तानों को ऐसा मौका मिल चुका है।
कपिल, गांगुली, धोनी और कोहली के एलिट लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत की तरफ से आईसीसी फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पांचवें कप्तान बनेंगे। इससे पहले कपिल देव, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली भारतीय टीम के लिए आईसीसी के फाइनल मैचों में भारतीय टीम की अगुआई कर चुके हैं। आईसीसी फाइनल में टीम इंडिया की सबसे पहले कप्तानी करने वाले कप्तान कपिल देव थे जब भारतीय टीम पहली बार 1983 वनडे वर्ल्ड कप में पहुंची थी।
इसके बाद सौरव गांगुली ने तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यानी साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी, साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी और फिर साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चार आईसीसी फाइनल में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने का गौरव हासिल किया था। उन्होंने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और फिर साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान मैदान पर उतरे थे।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी दो बार आईसीसी फाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें एक बार भी खिताब नहीं मिल पाया। कोहली ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और फिर साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। अब साल 2023 में रोहित शर्मा को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है।
आईसीसी फाइनल में भारतीय कप्तान
1983 (वनडे वर्ल्ड कप) – कपिल देव
2000 (चैंपियंस ट्रॉफी)- सौरव गांगुली
2002 (चैंपियंस ट्रॉफी) – सौरव गांगुली
2003 (वनडे वर्ल्ड कप) – सौरव गांगुली
2007 (T20WC) – एमएस धोनी
2011 (वनडे वर्ल्ड कप) – एमएस धोनी
2013 (चैंपियंस ट्रॉफी) – एमएस धोनी
2014 T20WC – एमएस धोनी
2017 (चैंपियंस ट्रॉफी) – विराट कोहली
2021 (WTC) – विराट कोहली
2023 (WTC) – रोहित शर्मा