भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार, 6 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बहस जारी है। टीम 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेगी या 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी यह बड़ा सवाल है। रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे लेकर बड़ा संकेत दिया। उनके बयान के हिसाब से दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस ऐतिहासिक मुकाबले में पहले बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवल की पिच को लेकर ऐसी बात कही, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को हालात देखने के बाद फैसला लिया जाएगा। साल 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 2 स्पिनर्स के खिलाफ उतरी थी। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को दांव उल्टा पड़ गया था। तेज गेंदबाजों के लिए एजबेस्टन में काफी मदद मिली थी।

ओवल की पिच को लेकर रोहित शर्मा क्या बोले

ऑस्ट्रेलिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ओवल की पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। साथ ही ओवरकास्ट कंडीशन होगा। इससे सीमर्स को काफी हद तक मदद मिलने वाली है। पिछली बार हम खेले थे तो आखिरी दिन रिवर्स स्विंग भी देखने को मिला था। मौसम ठीक लग रहा है। हम कल (बुधवार) हालात देखेंगे और फिर फैसला करेंगे।” रविचंद्रन अश्विन को लेकर रोहितने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हम अश्विन को नहीं खिलाएंगे। हम हालात देखेंगे और फिर फैसला करेंगे। इंग्लैंड में मौसम हर दिन बदलता है।”

एक कप्तान के तौर पर क्या हासिल करना चाहते हैं रोहित शर्मा

साल 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान बने थे। फाइनल से एक दिन पहले रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि वह एक कप्तान के तौर पर क्या उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं? उन्होंने कहा, ” मैं हूं या कोई और यहां तक कि पहले के खिलाड़ियों की भी भूमिका भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने और अधिक से अधिक मैच और चैंपियनशिप जीतने की थी। मेरे लिए भी ऐसा ही होगा। मैं मैच जीतना चाहता हूं, मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। उसी के लिए आप खेलते हैं। खिताब जीतना या कोई असाधारण सीरीज जीतना शानदार होगा, लेकिन हम इस तरह की चीजों के बारे में ज्यादा सोचकर अपने ऊपर दबाव नहीं डालना चाहते।”

हर कप्तान जीतना चाहता है

रोहित शर्मा ने कहा, ” हर कप्तान चैंपियनशिप जीतना चाहता है, इसलिए बतौर कप्तान मैं अलग नहीं हूं। मैं भी चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। इसी लिए आप खेलते हैं, चैंपियनशिप जीतने के लिए। जब मैं कप्तानी छोड़ू तब मैं एक या दो चैंपियनशिप जीत सकूं तो काफी अच्छा होगा।”