WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) बुधवार से इंग्लैंड के लंदन में द ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘पिच डॉक्टर’ से बात की। ‘पिच डॉक्टर’ को वह लीज बुलाते हैं। वह संभवतः केनिंग्टन ओवल में पिच क्यूरेटर में से एक हैं।
भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट
रविचंद्रन अश्विन कहते हैं, “हमारे पास द ओवल से पिच डॉक्टर हैं, जिनके पास पिच की जिम्मेदारी है। अच्छा बताए हमारे लिए आपके पास क्या है?” लीज ने जवाब दिया, ” ओवल की अच्छी पिच।” अश्विन ने आगे पूछा, ” आप हमेशा अच्छी पिचें तैयार करते हैं, लेकिन आज हमारे कुछ खिलाड़ियों को प्रैक्टिस पिच पर चोट लगी। बहुत उछाल था। तो क्या पिच ऐसी ही होगी? क्या हम एक अच्छी और उछालभरी ब्रेट ली के मदद करने वाली पिच की उम्मीद कर सकते हैं?”
उछालभरी पिच होगी
लीज ने इसका जवाब दिया, “यह उछालभरी होगी, जिसकी मैं गारंटी दे सकता हूं।” पिच डॉक्टर की बात सुनकर लगता है कि पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज हैं। वहीं कैमरन ग्रीन भी ऑलराउंडर के तौर पर फास्ट बॉलिंग के विकल्प होंगे।
टीम इंडिया के पास क्या है विकल्प
अब टीम इंडिया की बात करें तो उसके पास बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट विकल्प हैं। शार्दुल ठाकुर भी हैं। अगर रोहित शर्मा 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं तो रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। तीन तेज गेंदबाज के साथ उतरने पर दो स्पिनर खेल सकते हैं। यानी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों उतर सकते हैं।