WTC Final 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले जब भारतीय टीम को लेकर चर्चा हो रही थी तब कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी आईपीएल खेलकर सीधे इंग्लैंड जाएंगे तो उनके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं और खेल रहे हैं ऐसे में वो कंगारू टीम के लिए वो सबसे बड़ी परेशानी बतौर बल्लेबाज बन सकते हैं। कहना सही भी था क्योंकि साहब वहां काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए कप्तानी कर रहे थे और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे, लेकिन जब बारी असली परीक्षा की आई तो पुजारा ने हथियार डाल दिए।

पुजारा के साथ ससेक्स के लिए खेलने वाले स्टीव स्मिथ जहां अपनी टीम के लिए पहली पारी में शतक लगाया और दूसरी पारी में भी ठीक-ठाक बल्लेबाजी की वहीं पुजारा ने आसानी से अपने हथियार डाल दिए और जहां टीम को उनकी जरूरत थी वो किसी भी काम नहीं आ पाए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पुजारा के बल्ले से 14 और 27 रन की पारी निकली तो वहीं साल 2021 में भी वो पूरी तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे थे और 8 और 15 रन की पारी खेली थी। अब बड़े मौके पर आपका बल्ला नहीं चलता है तो सवाल तो उठेंगे।

पिछले चार साल में पुजारा ने 29.7 की औसत से बनाए हैं रन

पिछले चार साल यानी 2020 के बाद पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में औसत काफी खराब रहा है। इस दौरान उन्होंने 52 पारियों में 1455 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 29.7 का रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी पुजारा का बेस्ट स्कोर 59 का रहा था। अब सच्चाई ये है कि 35 साल के हो चुके पुजारा नंबर तीन पर लगातार टीम इंडिया को सिरदर्द दे रहे हैं और अब वक्त आ गया है कि उनके विकल्प की तलाश की जाए। आपको बता दें कि इस फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है और वहां कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर पुजारा उस टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो हो सकता है उनकी टीम के छुट्टी हो जाए।